CISF Constable Driver Recruitment 2025 : 10 वी पास के लिए सुनहरा अवसर

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर (फायर सर्विसेज) के लिए भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दी है। CISF constable driver recruitment 2025 के लिए आवेदन 03 फरवरी 2025 से सुरु हो चुके है। जो 04 मार्च 2025 तक शुरू रहेंगे। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार काफी टाइम से इंतज़ार कर रहे थे। तो फाइनली भर्ती की घोसना हो चुकी है। यह भर्ती 2025 के लिए आयोजित की जा रही है, जिसमें पूरे भारत के पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

CISF constable driver recruitment 2025 से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे की योग्यता, ऑनलाइन आवेदन कैसे करे, महत्वपूर्ण तिथियां, चयन प्रक्रिया निचे विस्तार से दी गई है। तो उम्मीदवार उनको एकबार ध्यान से पढ़ने के बाद ही आवेदन करे।

CISF ऑनलाइन आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां

  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ: 03 फरवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 04 मार्च 2025 (रात 11:59 बजे तक)
  • शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 04 मार्च 2025
  • लिखित परीक्षा तिथि: जल्द घोषित की जाएगी

CISF constable driver recruitment 2025 रिक्तियों का विवरण

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती में कुल 1124 वेकन्सी का एलान किया है। जो कांस्टेबल और ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर पदों पर की जाएंगी।

पदUROBCSCSTEWSTotal
कांस्टेबल/ड्राइवर3442281266384845
कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर11675412027279

CISF Constable Driver Recruitment 2025 के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता

CISF constable driver recruitment 2025 के लिए को उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की होनी चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस

  • उम्मीदवार के पास CISF constable driver recruitment 2025 के लिए हेवी मोटर व्हीकल (HMV) या लाइट मोटर व्हीकल (LMV) और मोटरसाइकिल विद गियर का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार के पास कम से कम 3 साल का ड्राइविंग अनुभव होना जरुरी है।

आयु सीमा (04 मार्च 2025 तक)

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 27 वर्ष

CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की चयन प्रक्रिया

CISF की भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा क्युकी CISF की चयन प्रक्रिया थोड़ी सी मुश्किल होती है।

Phase 1: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

  • 800 मीटर दौड़ – 3 मिनट 15 सेकंड में
  • लंबी कूद – 11 फीट (3 प्रयास)
  • ऊँची कूद – 3 फीट 6 इंच (3 प्रयास)

Phase 2: फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट (PST)

  • उम्मीदवार की ऊंचाई और छाती की माप की जांच की जाएगी।
  • जिसमें उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 167 सेमी होनी चाहिए। और छाती की साइज 80-85 सेमी के बिच में होनी चाहिए। और छाती 5 सेमी फुलनी जरुरी है।

Phase 3: डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

इसमें उम्मीदवार के मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट को वेरिफिकेशन के लिए रजु करने होंगे। उम्मीदवार को ए बात का खास ध्यान रखना होंगा की गलत जानकारी या फर्जी डॉक्यूमेंट के केस में आवेदन रद हो सकता है।

Phase 4: लिखित परीक्षा (OMR/CBT)

  • कुल प्रश्न: 100 (100 अंक)
  • विषय: सामान्य ज्ञान, गणित, तार्किक योग्यता, हिंदी/अंग्रेजी
  • नकारात्मक अंकन नहीं है।

Phase 5: मेडिकल परीक्षण

उम्मीदवार का चिकित्सा परीक्षण भी अनिवार्य है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे सेवा के लिए शारीरिक रूप से फिट हैं।

आवेदन शुल्क (Application Fee)

  • सामान्य, OBC, EWS: ₹100/-
  • SC/ST/पूर्व सैनिक: कोई शुल्क नहीं है।

CISF Driver Recruitment 2025 में आवेदन कैसे करें? (How to Apply)

  1. उम्मीदवार CISF की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए CISF की ऑफिसियल वेबसाइट (https://cisfrectt.cisf.gov.in) पर जाएं।
  2. उस वेबसाइट में ‘New Registration’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करे।
  3. और अब फॉर्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान से भरें।
  4. अब ऑनलाइन फॉर्म में मांगे गई सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करे।
  5. अगर आप पर लागु हो तो आवेदन शुल्का भुगतान करके अपनी एप्लीकेशन को कन्फर्म करे।
  6. ऑनलाइन आवेदन सबमिट करने के बाद उसकी एक कॉपी अवश्य निकाले और भविष्य के सन्दर्भ में अपने पास संभालकर रखें।

महत्वपूर्ण निर्देश (Important Instructions)

  • उम्मीदवार को निवेदन है की आवेदन पत्र जमा करने से पहले अपनी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक देख लें।
  • अगर आवेदन में किसी भी प्रकार की भूल होने पर उम्मीदवार के पास सुधारने का विकल्प नहीं होगा।
  • भर्ती प्रक्रिया के बारे में कोई भी जानकारी या अपडेट CISF की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध की जाएगी, इसलिए नियमित रूप से वेबसाइट की विजिट करते रहें।
  • धोखाधड़ी से सावधान रहें। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष है और इसके लिए किसी एजेंट की आवश्यकता नहीं है।

CISF कांस्टेबल/ड्राइवर भर्ती 2025 – महत्वपूर्ण जानकारी

विवरणजानकारी
संस्थाकेंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)
पद का नामकांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप ऑपरेटर
कुल पद1124
आवेदन की शुरुआत03 फरवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि04 मार्च 2025
आवेदन शुल्क₹100 (UR/OBC/EWS)
आयु सीमा21 से 27 वर्ष
शैक्षिक योग्यता10वीं पास
वेतन₹21,700 – ₹69,100 (लेवल-3)

महत्वपूर्ण लिंक

3 thoughts on “CISF Constable Driver Recruitment 2025 : 10 वी पास के लिए सुनहरा अवसर”

Leave a Comment