SBI PO Recruitment 2025: 600 पदों पर भर्ती जानिए कौन और कैसे कर सकता हैं आवेदन

SBI PO Recruitment 2025 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने Probationary Officer (PO) के 600 जगाओ के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार भारत की नामांकित बैंक एसबीआई में नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए एक सुनहरा मौका है। इस पद के लिए उम्मीदवार को प्रति मास 48,480/- रुपये वेतन प्रदान किया जाएगा।

SBI PO Recruitment 2025 के बारे में महत्वपूर्ण तिथियां, लायकात, वेतन, परीक्षा केंद्र, परीक्षा पैटर्न, परिक्षा सिलेबस, सिलेक्शन प्रोसेस, नौकरी का स्थान, आवेदन शुल्क की पूरी जानकारी के लिए यहाँ पढ़े। 

Table of Contents

SBI PO Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

नीचे दिए गए टेबल में आप sbi po recruitment प्रक्रिया से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण तिथियां को देख सकते हैं। जैसे की ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि, आवेदन की अंतिम तिथि, परीक्षा की तिथि, आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि, कॉल लेटर की तिथि वगैरा वगैरा।

घटनाक्रमतिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभ तिथि27th दिसंबर 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि16th जनवरी 2025
आवेदन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि16th जनवरी 2025
प्रिलिमिनरी परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करेंफरवरी 2025 के तीसरे या चौथे सप्ताह से
फेज 1: ऑनलाइन प्रिलिमिनरी परीक्षा8, 16 और 25 मार्च 2025
प्रिलिमिनरी परीक्षा रिजल्टअप्रैल 2025
मेन्स परीक्षा कॉल लेटर डाउनलोड करेंअप्रैल 2025 के दूसरे सप्ताह से
फेज 2: ऑनलाइन मेन्स परीक्षाअप्रैल/मई 2025
मेन्स परीक्षा रिजल्टमई/जून 2025
साइकोमेट्रिक परीक्षणमई/जून 2025
साक्षात्कार एवं समूह अभ्यासमई/जून 2025
अंतिम रिजल्ट जाहेरमई/जून 2025

SBI PO Recruitment 2025 : मुख्य बातें

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा जारी किया गया SBI PO Recruitment 2025 में इस बार काफ़ी बदलाव किए गए हैं। इस भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कीआवेदन की तिथि, वेतन, सिलेक्शन प्रोसेस, नौकरी का स्थान, रिक्तियां नीचे टेबल में दिए गए हैं।

आवेदन की तिथि27th दिसंबर 2024 – 16th जनवरी 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
रिक्तियां600
वेतन48,480/- रुपये प्रति मास
नौकरी का स्थानसम्पूर्ण भारत में
ऑफिसियल वेबसाइटwww.sbi.co.in
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक- मुख्य परीक्षा- समूह अभ्यास और साक्षात्कार

वर्ग के आधार पर जगह

SBI PO recruitment 2025 में टोटल 600 जगह के लिए SBI ने SC केटेगरी के लिए 87, ST केटेगरी के लिए 43, OBC केटेगरी के लिए 158, EWS केटेगरी के लिए 58, UR केटेगरी के लिए 240 ख़ाली जगह की घोसना की है।

SBI PO Recruitment 2025: 600 पदों पर भर्ती जानिए कौन और कैसे कर सकता हैं आवेदन

SBI PO 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

SBI PO 2025 में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गई स्टेप को अनुसरे। और अपना आवेदन सही तरीके से करे।

Step 1: SBI PO 2025 में उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए सौप्रथम SBI की ऑफिसियल वेबसाइट (sbi.co.in) पे जाना होगा। वहा पर जाके career वाले सेक्शन पर क्लिक कीजिए।

Step 2: यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो NEW REGISTRATION पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए अन्यथा अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर लॉगिन कीजिए।

Step 3: लॉगिन के बाद, ऑनलाइन आवेदन में जरुरी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यान से भरे।

Step 4: उसके बाद सभी डॉक्यूमेंट को जोड़े। (जरुरी सभी डॉक्यूमेंट को पहले से ही अपने मोबाइल में pdf अथवा jpg फॉर्मेट में सेव करके रखे।)

Step 5: आवेदन शुल्क का भुगतान करें और भुगतान करने के बाद भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन की एक प्रिंटेड कॉपी अपने पास जरूर रखें।

आवेदन शुल्क भुगतान

उमीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते है। जैसे की डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI या अन्य डिजिटल वॉलेट्स। उम्मीदवार को एक बात का खास ध्यान रखना होगा की एक बार पेमेंट हो जाने पर शुल्क कभीभी वापस नहीं मिल सकता है। शुल्क भुगतान 16th जनवरी 2025 से पहले करे। वरना आपका आवेदन रद किया जा सकता है।

वर्गशुल्क
जनरल/ इ डबल्यू एस / ओ बी सी (General/EWS/OBC)Rs. 750/-
एस सी / एस टी / पि डबल्यू डी (SC/ST/PWD)Rs. 0/-

जरूरी पात्रताएं

आयु सीमा (1 अप्रैल 2024 के अनुसार)

  • उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसका मतलब है की उम्मीदवार का जन्म 02 अप्रैल 1994 से पहले और 01 अप्रैल 2003 के बाद नहीं होना चाहिए।
SBI PO Recruitment 2025: 600 पदों पर भर्ती जानिए कौन और कैसे कर सकता हैं आवेदन

शैक्षणिक योग्यता (30 अप्रैल 2025 तक)

  1. उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक होना जरुरी है।
  2. अंतिम वर्ष/सेमेस्टर में अभ्यास करने वाले उमीदवार भी इस SBI PO Recruitment में आवेदन कर सकते हैं। लेकिन उमीदवार का अभ्यास इंटरव्यू से पहले पूरा हो जाना चाहिए।
  3. इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री (IDD): जिन उम्मीदवारों ने IDD में स्नातक पूरा किया है, उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी स्नातक की डिग्री 30 अप्रैल 2025 तक पूरी हो जानी चाहिए। वरना आवेदन रद किया जाएगा।
  4. अन्य योग्यताएं: मेडिकल, इंजीनियरिंग, CA जैसे कोर्स करने वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए योग्य है।

SBI PO 2025 चयन प्रक्रिया

Phase 1: प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

  • SBI PO की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से की जाएगी। और जिसमे टोटल 100 अंकों के MCQ टेस्ट होंगे। परीक्षा को टोटल तीन भागो में विभाजित किया गया है। तीनो परीक्षा का समय अलग अलग होगा।
  • प्रारंभिक परीक्षा के कुल अंकों के आधार पर मेरिट की यादी तैयार की जाएगी। इस चरण में कोई सेक्शनल कट-ऑफ नहीं होगा।
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination) के लिए अंदाजित 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।
  • भर्ती के लिए प्राथमिक परीक्षा की तिथि 08, 16 और 24 March 2025 है।
टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याअंकसमय सीमा
अंग्रेजी भाषा (English Language)404020 मिनट
गणितीय क्षमता (Quantitative Aptitude)303020 मिनट
तर्कशक्ति (Reasoning Ability)303020 मिनट
टोटल10010060 मिनट

Phase 2. मुख्य परीक्षा (Main Examination)

मुख्य परीक्षा भी प्रारंभिक परीक्षा के जैसे ऑनलाइन होगी और इसमें 200 अंक के MCQs और 50 अंक के डिस्क्रिप्टिव प्रश्न शामिल होंगे। डिस्क्रिप्टिव टेस्ट को MCQ टेस्ट के तुरंत बाद ही आयोजित किया जाएगा।

उमीदवार को सभी सेक्शन (डिस्क्रिप्टिव और MCQ) में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। phase-III के लिए उमीदवारो का शॉर्टलिस्टिंग मुख्य परीक्षा में कुल प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।

MCQ टेस्ट में 0.25 नेगेटिव मार्किंग सिस्टम है।

टेस्ट का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमय सीमा
तर्कशक्ति और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning & Computer Aptitude)406050 मिनट
डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data Analysis & Interpretation)306045 मिनट
सामान्य जागरूकता (General Awareness/Economy/Banking)606045 मिनट
अंग्रेजी भाषा (English Language)402040 मिनट
टोटल1702003 घंटा
Descriptive Test5030 मिनट

Phase 3 : मनोवैज्ञानिक परीक्षण, ग्रुप डिस्कशन, और इंटरव्यू

अंतिम चयन (Final Selection)

  • फाइनल सिलेक्शन के लिए मुख्य परीक्षा (चरण-II) और चरण-III के अंकों को ही जोड़ा जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा के अंको को फाइनल सिलेक्शन की मेरिट यादी में शामिल नहीं होंगे।
  • चरण-II के 75% और चरण-III के 25% में अंको को लिया जाएगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट सामान्यीकृत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी और प्रत्येक केटेगरी के टॉप रैंक वाले उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इस भर्ती की ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करे। और अधिक जानकारी यहाँ से पढ़े।

ऑफिसियल नोटिफिकेशनडाउनलोड
प्राथमिक एग्जाम नोटिसडाउनलोड

2 thoughts on “SBI PO Recruitment 2025: 600 पदों पर भर्ती जानिए कौन और कैसे कर सकता हैं आवेदन”

Leave a Comment