सुप्रीम कोर्ट ऑफ इंडिया (SCI) ने sci junior court assistant recruitment 2025 के तहत 241 पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन मंगाए है। यह भर्ती Group ‘B’ Non-Gazetted पदों के लिए है, जिसमें उम्मीदवार को 72,040/- तक का वेतन मिलेगा। तो इच्छुक उमीदवार 5 फरवरी 2025 से लेकर 8 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस लेख में हम आपको Supreme Court Recruitment 2025 से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जैसे की पात्रता मापदंड, चयन प्रक्रिया, वेतन और आवेदन प्रक्रिया।
Table of Contents
SCI junior court assistant recruitment 2025 में पद का विवरण और वेतन
- पद का नाम: जूनियर कोर्ट असिस्टेंट (Group ‘B’ Non-Gazetted)
- कुल रिक्तियां: 241 पद
- वेतनमान: लेवल 6 के अनुसार ₹35,400/- बेसिक पे
- कुल अनुमानित वेतन: ₹72,040/- प्रति माह (HRA सहित)
उमीदवारों को SCI जूनियर कोर्ट असिस्टेंट सैलरी स्ट्रक्चर के तहत सरकारी भत्ते और अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी। इस बजह से उम्मीदवार इस भर्ती के लिए बहुत ही इच्छुक है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates for SCI Recruitment 2025)
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि: 5 फरवरी 2025
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 8 मार्च 2025
Supreme Court Recruitment 2025 के लिए उमीदवारो ए खास सुचना दी जाती है की वे समय रहते आवेदन करना सुनिश्चित करें क्योंकि अंतिम तिथि के बाद कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पात्रता (Supreme Court Assistant Eligibility Criteria)
शैक्षिक योग्यता
- उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Bachelor’s Degree) की डीग्री होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार के पास कंप्यूटर संचालन का सामान्य ज्ञान होना जरुरी है।
- अंग्रेज़ी टाइपिंग में न्यूनतम 35 शब्द प्रति मिनट (w.p.m.) की स्पीड अनिवार्य।
आयु सीमा (Age Limit)
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 30 वर्ष (8 मार्च 2025 तक)
नोट: सुप्रीम कोर्ट के विभागीय उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा लागू नहीं होगी, जबकि अन्य सरकारी विभागों के कर्मचारियों को यह छूट नहीं मिलेगी।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply for Supreme Court Jobs 2025)
- उमीदवार को sci junior court assistant recruitment 2025 में अप्लाई करने के लिए उसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.sci.gov.in पर जाना होगा।
- ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन करें।
- डॉक्यूमेंट अपलोड: हाल ही की पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भुगतान: UCO बैंक के पेमेंट गेटवे के माध्यम से शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- आवेदन की समीक्षा: आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले आवेदन में डाली हुई सभी जानकारी की अच्छी तरह से जांच करें।
SCI junior court assistant recruitment 2025 के लिए आवेदन शुल्क
- GEN/OBC : ₹1000/-
- SC/ST/पूर्व सैनिक/दिव्यांग/स्वतंत्रता सेनानी: ₹250/-
महत्वपूर्ण: आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के अलावा किसी अन्य माध्यम से स्वीकार नहीं किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया (Selection Process for Supreme Court Junior Court Assistant)
Supreme Court Recruitment 2025 में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारो को निचे दिए गए चरणों से शामिल होना पड़ेगा।
- ऑब्जेक्टिव टाइप लिखित परीक्षा (Objective Type Written Test):
- 50 प्रश्न सामान्य अंग्रेज़ी (कॉम्प्रिहेन्शन सहित)
- 25 प्रश्न जनरल एप्टीटुड
- 25 प्रश्न सामान्य ज्ञान
- समय: 2 घंटे
- कंप्यूटर नॉलेज टेस्ट (Computer Knowledge Test):
- 25 प्रश्न
- समय: 30 मिनट
- अंग्रेज़ी टाइपिंग टेस्ट (English Typing Test):
- न्यूनतम स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट
- 3% तक त्रुटियाँ स्वीकार्य होगी
- समय: 10 मिनट
- वर्णनात्मक परीक्षा (Descriptive Test):
- कॉम्प्रिहेन्शन पैसेज, प्रेसिस राइटिंग, और निबंध लेखन
- समय: 2 घंटे
- इंटरव्यू:
- अंतिम चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट, और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर होगा। मेरिट सूची के अनुसार उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
परीक्षा केंद्र (Supreme Court Exam Centers)
SCI junior court assistant recruitment 2025 के लिए परीक्षा 28 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 128 शहरों में आयोजित की जाएगी। जिसमे से कुछ प्रमुख परीक्षा केंद्र की यादी निचे दी गई है।
- बिहार: पटना, गया, मुजफ्फरपुर
- उत्तर प्रदेश: लखनऊ, वाराणसी, कानपुर
- महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, नागपुर
- राजस्थान: जयपुर, जोधपुर
- दिल्ली/NCR: दिल्ली
Supreme Court भर्ती परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करें।
1 thought on “SCI Junior Court Assistant Recruitment 2025 : 72,040 प्रति माह की सैलरी के साथ बड़ा मौका”